Vivo Nex S, Nex A Smartphone Launch, With Pop-Up Selfie Camera और फीचर
Vivo ने अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo Nex S, Nex A चीनी बाजार में उतार दिया हैं। हालांकि दोनों फोन का जो जानकारी है कि पहले ही लीक हो गई थी आप एकदम पूरी तरह से पर्दा उठ गया है। vivo nex s प्रीमियम मॉडल है। जिसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया। जिसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज है और 8GB रैम दिया गया है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर भी है कंपनी ने कहा है कि 10 फ़ीसदी काफी तेज और इसमें काफी सुधार किया गया है। जो दूसरा फोन है उसमें 710 स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर दिया गया है 6 GB रैम है 128 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में फिंगरप्रिंट फोन के पीछे साइड है और इसमें जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा है वह ऊपर से निकलेगा तो आप सेल्फी ले पाएंगे और इसका डिस्प्ले भी काफी बड़ा है।
Vivo Nex A specification
कैमरे की बात करे तो पीछे कैमरा सेटअप (12 + 5 मेगापिक्सेल) के साथ आता है। कैमरा 4-अक्ष ऑप्टिकल छवि स्थिरीकरण के साथ आया था। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। विवो नेक्स ए 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। इसमें 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 पोर्ट समर्थन है। 4,000 एमएएच बैटरी तक पावर है। इसमें Dual 12 MP (f/1.8,+ 5 MP (f/2.4), OIS, Dual LED dual flash
Vivo Nex A ड्यूल सिम और एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.5 9 इंच पूर्ण एचडी + डिस्प्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर फोन में काम करता है, जिसमें 6 जीबी रैम भी दिया गया है।
Vivo Nex S specification
विवो नेक्स एस भी एक दोहरी सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में 6.59 इंच का पूर्ण एचडी + डिस्प्ले है। हालांकि, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। Dual Camera 12 MP f/1.8, 5 MP f/2.4 dual LED dualflash। 8 जीबी रैम देने वाले विवो नेक्स अल्टीमेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी विकल्प निम्न प्रकार का है। Vivo Nex S में दो वेरिएंट है एक 128 GB औऱ एक है 256 GB है।
Vivo Nex S, Nex A Price
दोनों ही फ़ोन की कीमत की बात करे तो india के हिसाब से ज्यादा कीमत रखी गयी है वेबो नेक्स ए (6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 3,8 9 8 चीनी युआन (41,000 रुपये) है। विवो नेक्स एस (8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 4,498 चीनी युआन (47,400 रुपये) है। इसके अलावा, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण 4,998 चीनी युआन (52,600 रुपये) है। उनकी बिक्री 23 जून को शुरू होगी। ये फ़ोन इंडिया में किस कीमत में आते है ओ देखने वाली बात होगी जैसे कोई उपडेट आएगा आपको मिल जाएगा।