Oppo चाइनीज़ कंपनी ने लॉन्च किया फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाला पहला स्लाइडर Oppo Find X स्मार्टफोन
चाइनीज कंपनी Oppo ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Oppo Find X लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि लॉन्चिंग से पहले फोन के स्लाइडर को 3 लाख से ज्यादा बार टेस्ट किया गया है। ये पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है जिसमें फुल डिस्प्ले स्क्रीन के साथ स्लाइडर कैमरा दिया है। इसकी कीमत EUR 999 (79,000 रुपए) तय की गई है। इंडिया में इसकी लॉन्चिंग कब होगी। ये जुलाई के लास्ट में लॉन्च होगा
3D Facial Scanning Lock
सिक्युरिटी के लिए स्मार्टफोन में 3D फेशियल स्कैनिंग लॉक दिया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा।
कंपनी का दावा है कि इस फोन की अनलॉकिंग, फिंगरप्रिंट स्कैनर की तुलना में 20 गुना ज्यादा सेफ है पहली बार किसी स्मार्टफोन में बिना नॉच वाला फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। फोन के 93.8% हिस्से में स्क्रीन दी है।
इस फ़ोन का प्रोसेसर पावर फुल और Ram भी दमदार हैं।
Oppo Find X में 6.42 इंच का AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन फुल HD प्लस (1080×2340 पिक्सल) है।
ये 2.5GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8GB RAM के कॉम्बिनेशन के साथ आता है।
256GB की इंटरनल मेमोरी दी है, लेकिन माइक्रो SD कार्ड से मेमोरी बढ़ाने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
फोन में 16+20 MP का डुअल रियर कैमरा और 25MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फ्रंट और रियर कैमरा को स्लाइडर से हाइड किया है। जब फोन को स्लाइड किया जाता है कैमरा नजर आता है। 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे कनेक्टिविटी का भी फीचर्स भी मिलते हैं।
Battery
Oppo Find X फोन में 3730mAh की बैटरी VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ दी है। यानी 28 मिनट में फोन 70% से ज्यादा चार्ज हो जाता है।